सशस्त्र सीमा बल की 65 वाहिनी बगहा में साइबर सुरक्षा पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (पश्चिमी चंपारण )

जे पी की रिपोर्ट—

 सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 65 वी वाहिनी बगहा के सभागार में बल कार्मिकों और सामुदायिक समूहों के लिए साइबर सुरक्षा पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम द एशिया फाउंडेशन, जन जागरण संस्थान, और साइबर पीस कॉर्प्स के संयुक्त उपक्रम में आयोजित किया गया।

सम्मान

कार्यशाला का शुभारम्भ   नंदन सिंह मेहरा, कमांडेंट, 65 वाहिनी एसएसबी बेतिया कोजा राम लोमरोड़ द्वितीय कमान अधिकारी, देवेंद्र कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा, जन जागरण संस्थान, बिहार के सचिव वाई. के. गौतम, कार्यक्रम प्रबंधक आदित्य और जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष  संजय कुमार ने मिलकर पारम्परिक रूप से दीप प्रज्वलन किया।

इस प्रशिक्षण में 65 वाहिनी एसएसबी बगहा के संचार शाखा के पदाधिकारियों, बल कार्मिकों, साइबर सेनानियों और वाहिनी कार्यक्षेत्र के अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर साइबर अपराध के बारे में जागरूकता फैलाने वाले साइबर सेनानी सीमा मित्रों ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।

 राजन कुमार सहायक कमान्डेंट द्वारा स्वागत अभिभाषण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जहां सभी प्रतिभागियों ने भविष्य में साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने और जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

 नंदन सिंह मेहरा, ने समाज में मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूक कार्य करने के लिए सत्येंद्र सिंह, बेरोजगार संघ, एवं अरुण कुमार सिंह, वन विकास भारती बगहा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भरत सिंह यादव सहायक कमान्डेंट (संचार) 65 वाहिनी, जिला पुलिस बगहा के पुलिस निरीक्षक अनुज कुमार, राजेश कुमार सब इंस्पेक्टर, शंभू कुमार गुप्ता, शिव कुमार ,सिकंदर साह,श्याम सुन्दर महतो,धर्मेंद्र महतो,जयनाथ महतो सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

जेपी की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!