Newsalert9 (महराजगंज)
संजय की रिपोर्ट—-
महाराजगंज स्थित गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 26 नवंबर, 2024 को संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट डॉ. रामपाल यादव ने समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं को संविधान दिवस का शपथ दिलाया।
महाविद्यालय के राजनीतिक विभाग अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार भारती ने कहा कि संविधान सभा द्वारा कई अध्ययन के बाद 26 नवंबर, 1949 को संविधान संविधान सभा को सौंप दिया गया। यह वह दिन था जब भारतीय संविधान को अपनाया गया। संविधान दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य डॉ. बी. आर. अंबेडकर के को सम्मानित करना और संवैधानिक मूल्य अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है ताकि यह हमारा परंपरा बनी रहे।

महाविद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट डॉ. रामपाल यादव ने कहा कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं जहां सभी नागरिकों को समान अधिकार और स्वतंत्रता प्राप्त है। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के भूगोल विषय के प्राध्यापक डॉ. सरोज रंजन ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
महराजगंज से संजय की रिपोर्ट—
