Search
Close this search box.

जिलाधिकारी ने खुरपका मुंहपका रोग टीकाकरण अभियान के सचल वाहन को हरी झंडी दिखाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट

कुशीनगर जनपद में राष्टीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत खुरपका मुहपका रोग (एफ०एम०डी०) टीकाकरण का पाचवा चरण शुरू हो गया है। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट परिसर से बहुउद्देशीय सचल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान 23 दिसंबर 2024 से 5 फरवरी 2025 तक 45 दिनों का होगा।

पशुपालन विभाग द्वारा इस अभियान को सुचारू रूप से संचालन हेतु जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी डा० विद्याराम वर्मा, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी सदर पडरौना होगें। इसके साथ ही जनपद में 14 विकास खण्ड स्तर पर विकास खण्ड स्तरीय पशुचिकित्साधिकारी विकास खण्ड के नोडल अधिकारी होगें।

गठित टीमें घर-घर पहुँचकर पशुपालकों की मौजूदगी में उनके पशुओं के रजिस्ट्रेशन कर निःशुल्क टीकाकरण करेंगी और स्पॉट पर ही भारत पशुधन एप पर टीकाकरण की सूचना अपलोड करेंगी। अभियान के तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि 20वीं पशुगणना के अनुसार जनपद में 165224 गोवंश तथा 170194 महिषवंश कुल 335418 पशु हैं जिनका टीकाकरण किया जाना है। जनपद को तीन लाख एक हजार नौ सौ (301900) डोज वैक्सीन की आपूर्ति की जा चुकी है।

अतः जनपद के समस्त पशुपालकों से अपील है कि उक्त अभियान अन्तर्गत अपने-अपने पशुओं को खुरपका मुहपका रोग (एफ०एम०डी०) टीकाकरण कराने का कष्ट करें।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!