Post Views: 137
Newsalert9 (कुशीनगर) (बाबा)
हनुमानगंज पुलिस ने एक महिला वांछित को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी वर्ष 2016 में दर्ज एक मुकदमे में कोर्ट द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर की है।
मुकदमा और गिरफ्तारी
प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि वर्ष 2016 में दरगौंली गाँव की रहने वाली एक महिला के विरुद्ध अपहरण और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकदमे में कोर्ट ने महिला के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
पुलिस की कार्रवाई
हनुमानगंज पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए महिला वांछित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। अब आगे की कार्रवाई न्यायालय द्वारा की जाएगी।
बाबा की रिपोर्ट —
