लखुआ गाँव में पम्पिंग सेट चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर) (बाबा)

कुशीनगर जिले के खडडा पुलिस ने लखुआ गाँव से हुई पम्पिंग सेट चोरी का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया पम्पिंग सेट भी बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हैं:

  1. हिरामन पुत्र चन्दा प्रसाद ग्राम लखुआ टोला (मोती झील)
  2. दयाशंकर उर्फ मजा यादव पुत्र रमेश निवासी लखुई (हरिजन बस्ती)
  3. रविन्द्र यादव पुत्र स्वामी नाथ यादव निवासी लखुई (हरिजन बस्ती)

गिरफ्तारी की जानकारी

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को अहिरौली बांध के पास से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर सोहरौना गाँव के मजार के पास से पम्पिंग सेट बरामद किया गया।लखुआ गाँव निवासी इस्लाम का पम्पिंग सेट चोरी चला गया था। पुलिस  मुकदमा दर्जकर छानबीन कर रही थी।

पुलिस टीम की भूमिका

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0  अखिलेश कुमार यादव, उ0नि0  हरिलाल राव, उ0नि0 शशांक राय, का0 देवेन्द्र सिंह, का0 शशिकेश गोस्वामी और का0 धीरज राय शामिल थे। पुलिस अब आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाई कर रही है।

बाबा की रिपोर्ट —-

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!