Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट —
कुशीनगर जिले में गंडक नदी का तीव्र दबाव एक बार फिर से चिंता का विषय बन गया है। शुक्रवार देर रात गंडक नदी की धारा अचानक उग्र होकर खडडा थाना क्षेत्र भैसहा गाँव के पास छितौनी तटबंध के किलोमीटर 8.800 के आसपास तेजी से टकराने लगी। देखते ही देखते जाली सहित पत्थर कट कर नदी में समाने लगे।
*बाढ़ खंड ने शुरू कराया मरम्मत कार्य*अभियंताओ ने कहा घबराने की जरूरत नहीं है।
कटान शुरू होने के बाद बाढ़ खंड ने बचाव कार्य शुरू करा दिया है। जनरेटर की रोशनी में मजदूर परक्यूपाइन के सहारे कटान को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। बाढ़ खंड के एसडीओ मनोरंजन कुमार सहित अभियंता मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
*लोगों में चिंता की लहर*
कटान की खबर सुनकर स्थानीय लोगों में चिंता की लहर दौड़ गई है। लोगों को आशंका है कि यदि कटान नहीं रोका गया तो तटबंध के कटने से बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता है। उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पहले भी इस जगह पर तेजी से कटान हुआ था और तटबंध कटने से बाल-बाल बचा था।
लोगों का कहना है कि जिस तरह से कटान शुरू हुआ है, उससे बचाव कार्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों को उम्मीद है कि बाढ़ खंड की टीम कटान को रोकने में सफल होगी और तटबंध की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। फिलहाल, बचाव कार्य जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
बाबा की रिपोर्ट —
