नारी शक्ति की भावना ।
माताओं के लिए यादगार पल।।
Newsalert9
कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के खडडा क्षेत्र में ग्राम सभा मठिया स्थित आरपीआईसी कॉन्वेंट स्कूल में नवरात्रि के अवसर पर डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं व उनकी माताओं ने अपनी सहभागिता निभाकर नारी शक्ति का जश्न मनाया।

दुर्गा माता के जागरण से हुआ शुभारंभ—
कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्गा माता के जागरण से हुआ। महिला शिक्षकों के द्वारा दुर्गा माता के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इन छात्राओ की रही सहभागिता—
काव्य मद्धेशीय, भूमि गुप्ता, आस्था गुप्ता, पलक जायसवाल, रोशनी साहनी, ज्योति, अनुप्रिया द्विवेदी, पलक, स्पंदिका सिंह, तनिस्क, आराध्या, जया वर्मा, दिया, ईशानी, आरोही, दीप्ति, दीपांशी, आरुषि, मानसी, कोमल, आकृति और दिव्यांशी सहित अनेकों छात्राएँ और उनकी माताएँ ने अपनी सहभागिता निभाई।

प्रश्नोत्तरी और पुरस्कार—-
कार्यक्रम के दौरान ही प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन हुआ था, जिसमें विजेता को गिफ्ट दिया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय की छात्राओं और उनकी माताओं के लिए एक यादगार अनुभव था।

प्रबंधक निरज त्रिपाठी का संदेश—
विद्यालय की प्रबंधक ने कहा, “नवरात्रि का त्योहार नारी शक्ति की भावना को दर्शाता है। हमारी छात्राएँ और उनकी माताएँ तथा महिला शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाकर नारी शक्ति का जश्न मनाया जो अद्भुत रहा।

बाबा की रिपोर्ट——