पाकिस्तान पर भारत द्वारा किए गये जोरदार हमले के बाद ,,भारत -नेपाल सीमा एवं यूपी -विहार सीमा पर बढाइ गयी सुरक्षा —

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर) (बाबा)

आतंकवादियों द्वारा पहलगाम नरसंहार किए जाने के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने पर हमला किए जाने के बाद भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा और यूपी-विंहा सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कुशीनगर जनपद के छितौनी, पनियहवा, गंडक पुल और खडडा थाना क्षेत्र के सालिकपुर से होकर विहार को जाने वाली एनएच 727 पर कड़ी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

सीमा पर तैनात एसएसबी की निगरानी

सीमा पर तैनात एसएसबी जवान पूरी तरह अलर्ट हैं और वाल्मीकि गंडक बैराज सहित जितने भी नेपाल को जोड़ने वाली सड़कें, नाले और पगडंडियां हैं, उन सभी पर नजर रखी जा रही है। बिना पहचान पत्र और पूरी जानकारी लिए बिना किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है।

सालिकपुर पुलिस चौकी पर कड़ी जांच

खडडा क्षेत्र की विहार से लगने वाली सीमा पर स्थापित सालिकपुर पुलिस चौकी पर भी जवान पूरी तरह अलर्ट हैं और आने-जाने वाले वाहनों और लोगों की मुक्कमल जांच के बाद ही आने-जाने दिया जा रहा है।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!