पडरौना में मॉक ड्रिल संपन्न, बचाई गई घायलों की जान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर ) (बाबा)

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम डिपो छावनी पडरौना स्थित वर्कशॉप के प्रांगण में जिला प्रशासन, नागरिक सुरक्षा विभाग, आपदा, पुलिस, चिकित्सा और अग्निशमन विभाग के निर्देशन में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान एक हवाई हमले और आगजनी की घटना का सीन दृश्य उत्पन्न किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए और मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग में फंस गए।

मॉक ड्रिल के दौरान की गई कार्रवाई

मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस विभाग ने नगर के प्रमुख स्थानों पर मॉक सायरन सिस्टम का सायरन बजाकर नागरिकों को अलर्ट किया। जिला मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम में तत्काल वायरलेस रेडियो फ्रीक्वेंसी के माध्यम से घायलों की सूचना चिकित्सा विभाग, अग्निशमन विभाग और अन्य आवश्यक विभागों को प्रेषित की गई। इसके बाद एम्बुलेंस और अग्निशमन की गाड़ियां आईं और उन्होंने तत्काल राहत और बचाव कार्य किया।

घायलों का उपचार

अग्निशमन के कर्मचारियों ने आगजनी को बुझाया और घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस की सहायता से चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ ने घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाकर उनका उपचार किया। जिला चिकित्सालय में एनसीसी के बच्चों ने अपनी सहयोगात्मक भूमिका निभाई और घायलों का उपचार कराने में मदद की।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अनिल कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह, सीओ सदर अभिषेक प्रताप, नायब तहसीलदार और आपदा एक्सपर्ट रवि राय सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!