खडडा के तुर्कहा सीएचसी पर “आत्महत्या रोकथाम दिवस ” पर शिविर आयोजित ।।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9

कुशीनगर

कुशीनगर जनपद के सामुदायिक  स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा( खडडा) के प्रांगण में मंगलवार को  विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर में मरीजों का परिक्षण किया गया, तथा मानसिक विमारी के लक्षण व बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया।

स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ फीता काटकर किया गया ।।

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल,खडडा मंडल भाजपा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश तिवारी, भाजपा नेता अखिलेश उपाध्याय एवं प्रभारी चिकत्सा अधिकारी डॉ पी एन गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया।

अब आत्महत्या का प्रयास करना अपराध नहीं –योगिता कुशवाहा

मनोरोग चिकित्सा से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता योगिता कुशवाह ने लोगों को बताया कि पहले आत्महत्या के प्रयास करना कानून के अनुसार अपराध था परंतु अब इसे अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है।

कौन से कारण है जिससे लोग आत्महत्या करने हेतु सोचने लगते हैं

योगिता ने बताया कि आत्महत्या के मुख्य कारण वर्तमान परिवेश ,जीवन की आपाधापी, कार्य में असफलता,नशा की लत ,प्रतिस्पर्धा मे पिछड़ना,गृह कलह,गरीबी, छात्रों में परिक्षा का दबाव, सहित तमाम ऐसे कारण है जिससे व्यक्ति अवसाद,मे चला जाता है,और एक समय ऐसा आता है जब व्यक्ति आत्महत्या करने की सोच बना लेता है।

परिवार में किसी को निम्न लक्षण दिखाई दे तो हो जांए सावधान, तुरंत डाक्टर से संपर्क करें— अमृता कुमारी

व्यक्ति द्वारा हमेशा मरने की बात करना, खतरनक तरीके से गाड़ी चलाना, अकेले रहना, नीद की समस्या होना, खाना नहीं खाना, छोटी छोटी बातों पर बहुत गुस्सा करना या हद से ज्यादा प्यार से रहना ये कहना कि मैं चला गया तो आप अच्छे से रहे आदि जैसी बात करने लगे तो मनोचिकित्सक से तुरंत दिखाइए।

आत्महत्या की ओर बढ रहे व्यक्ति को बचाने के क्या उपाय करे

आत्महत्या को रोकने के उपाय बताते हुए कहा गया कि जैसे ही व्यक्ति नकारात्मक यां मरने की बात करने लगे तो उस व्यक्ति को कभी अकेला नहीं छोड़े, उसके कमरे की कुंडी हटा दे, अकेले गाड़ी ना चलाने दे, छत का ताला लगाकर रखना चाहिए । वक्त रहते काउंसलिंग करवाना या मनोरोग विशेषज्ञ के पास ले जाना चाहिए ।

  हेल्पलाइन पर फोन कर अपनी विमारी के विषय में परामर्श लें –डाक्टर पीएन गुप्ता (प्र चि अ )

डाक्टर पीएन गुप्ता ने टोल फ्री नम्बर की जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी व्यक्ति में अवसाद की विमारी हो जाए  तो वह  टेली मानस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 14416 या 18008914416 पर संपर्क करके अपनी समस्या, विमारी के विषय में उचित निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं।

चिकित्सा शिविर में इन लोगों ने प्रतिभाग किया–

डॉ. सुरेश कुमार, पंकज कुमार, कमलेश पांडे ARO, जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम की सदस्य योगिता कुशवाहा (मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता), अमृता कुमारी नैदानिक मानोवैज्ञानिक , ब्रिज किशोर मनोरोग नर्स। सुहैल अख्तर आरबीएसके स्टाफ ,चंदन मिश्रा,विनय सिंह BCPM CHO, संगिनी ANM एवं आशा कार्य कर्ता आदि उपस्थित थे।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!