Post Views: 100
Newsalert9
कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र में परोरहा नहर के पास पुलिस व बदमाशो के बीच गोलीबारी हुई है। गोली लगने से 25,000 रुपये के ईनामिया दो वांछित अभियुक्त हुए घायल हो गये। दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रामकोला थाना क्षेत्र के चन्दर पुर गोबरही मे दो आर्केस्ट्रा नर्तकियो के असलहा के बल पर अपहरण मामले में शामिल 6 अभियुक्त पहले ही पकड़ गये थे।दो लोग फरार थे । सोमवार की रात्रि मे फरार चल रहे नेसार अंसारी व आदित्य साहनी को परोरा नहर पर मुठभेड़ में गोली लगी है तथा दोनो पर 25000 रुपए का इनाम पुलिस ने घोषित किया था पुलिस ने गिरफ्तार किया उसके पास से अबैध पिस्तौल तथा भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं।
