देवरिया जेल का संयुक्त निरीक्षण,कुशीनगर के उच्चाधिकारियों ने कैदियों से की मुलाकात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9

कुशीनगर

देवरिया जिला कारागार में कुशीनगर के जिला न्यायाधीश सुशील कुमार शशि, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट कविता सिंह और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल परिसर के विभिन्न बैरकों, पाकशाला, चिकित्सालय आदि का निरीक्षण किया।

उच्चाधिकारियों ने कैदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने स्वयं भोजन चखकर खाने की गुणवत्ता की जांच की और कैदियों की समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने जमानत की स्थिति, साफ-सफाई, और चिकित्सीय व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

महिला बैरक में बच्चों को बिस्कुट भी वितरित किए गए। उच्चाधिकारियों ने कैदियों से संवाद कर उनके मामले के विधिक पहलुओं व समस्याओं के बारे में पूछताछ की और जमानत के संदर्भ में जानकारी ली। उन्होंने वकील की व्यवस्था के बारे में भी बताया।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ल, जेलर राजकुमार, उप जेलर आदित्य कुमार, शिवनाथ पांडे, चिकित्सक डा हरिपाल विश्वकर्मा, डा0 राहुल त्रिपाठी, फार्मासिस्ट रमेश दुबे सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!