रेजर खडडा अमृता चंद ने गोपनीय सूचना पर की कार्यवाई–
Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट —
कुशीनगर जिले के खडडा रेंजर अमृता चंद को गोपनीय सूचना मिली थी कि सोहगीबरवा जंगल से खैर की लकड़ी काटकर खडडा क्षेत्र में गंडक नदी के रास्ते लाया जा रहा है। वन विभाग ने सतर्क होकर निगरानी बढ़ा दी।
नदी में छुपाई गई थी लकड़ी
रेंजर अमृता चंद के निर्देशन में खडडा वन विभाग व सचल दल बृहस्पतिवार को नाव लेकर उस जगह पहुंचे जहां लकड़ी छुपाई गई थी। छानबीन में 46 बोटा खैर की लकड़ी बरामद हुई।
तस्करों की पहचान में जुटी वन विभाग
रेंजर अमृता चंद के मुताबिक वन यह लकड़ी महराजगंज जनपद के सोहगीबरवा वन क्षेत्र से काटकर नदी के रास्ते लायी गयी थी।इसकी जानकारी सोहगीबरवा वन विभाग को दी गयी है। अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए तस्करों की पहचान में वन विभाग जुटा हुआ है।
वन विभाग की कार्यवाई से तस्करो मे हड़कंप —
बाबा की रिपोर्ट —
