Newsalert9
कुशीनगर
(मुठभेड़) पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार—-
कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में पुलिस व गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को पैर में गोली लगी उन्हे घायल अवस्था गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके पास से दो पिकप वाहन, 08 गोवंशीय पशु, 02 अवैध तमंचे, 11000 रुपये नगद और अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
घायल अभियुक्तों की पहचान नदीम पुत्र वकील निवासी मुजफ्फरनगर और समीर अहमद पुत्र सरीफ अहमद निवासी मेरठ के रूप में हुई है। दोनों का अपराधिक इतिहास है और उन पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है।एसपी ने बताया कि अभियुक्त गोवंशीय पशुओं को बिहार ले जाने की फिराक में थे,इनके उपर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाई की जाएगी । सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम पुरस्कृत होगी ।

