मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण में देरी पर प्रभारी मंत्री नाराज—

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9

कुशीनगर

दो दिवसीय यात्रा पर कुशीनगर आए  प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध जिला चिकित्सालय (रविंद्रनगर) का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं, डॉक्टरों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी ली।

मंत्री ने निर्माण कार्यों में देरी पर नाराजगी व्यक्त की और कार्यदाई संस्था पर 5 करोड़ की पेनल्टी लगाए जाने की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने विभिन्न विभागों का जायजा लिया, जिनमें टीएनटी कक्ष, एसएनसीयू कक्ष, यूएसजी कक्ष, रेडियोलॉजी कक्ष, एमआरआई स्कैन एक्स-रे कक्षा, ईसीजी कक्ष, कैजुअल्टी कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, माइनर ओटी आदि शामिल थे।

उन्होंने अस्पताल में मरीजों से भी बातचीत की और उनकी स्थिति की जानकारी ली। मंत्री ने अधिकारियों को अस्पताल में स्वच्छता और सुविधाओं में सुधार के लिए भी निर्देश दिए।

इस दौरान सांसद विजय कुमार दुबे, विधायकगण, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

बाबा कि रिपोर्ट—

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!