Post Views: 161
Newsalert9 (कुशीनगर) (बाबा)
उपजिलाधिकारी खडडा मो0 जफर साहब को नगर पंचायत छितौनी के अधिशासी अधिकारी के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले इस पद पर संतराम सरोज (इओ पडरौना) तैनात थे, जिनसे अब प्रभार छीन लिया गया है।
नई जिम्मेदारी से उम्मीदें
कई तरह के विवादों में घिरी नगर पंचायत छितौनी की जिम्मेदारी अब मजबूत हाथों में दी गई है। इससे उम्मीद की जा रही है कि हालात सही दिशा में जाएंगे और नगर पंचायत का प्रबंधन बेहतर होगा। अब देखना यह होगा कि मो0 जफर साहब लोगो की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाते हैं।
बाबा की रिपोर्ट —
