Post Views: 282
Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट —
सोहरौना गाँव निवासी मुकुन्द गिरी दो दिन से लापता थे। सोमवार को गाँव के केला चौक स्थित एक झोपड़ी में बाहर से ताला बंद था ,अंदर से हल्की हल्की आवाज आ रही थी।ग्रामीणो ने डायल 112 बुलाया और जब ताला खोलकर पुलिस अंदर पहुंची तो जमीन पर एक प्लास्टिक पर मुकुन्द का मुंह व हाथ पैर निर्दयता से बांध कर रखा गया था ,उपर से प्लास्टिक से ढंक दिया गया था।ग्रामीणो के सहयोग से उनको बंधन मुक्त किया गया। बंधे बंधे उनकी हालत खराब हो गयी थी। उनको तुर्कहा सीएचसी ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि पट्टिदारो मे संपत्ति विवाद काफी समय से चल रहा है।अब पुलिस उनसे बयान ले रही है कि किसने बंधक बनाकर रखा था। अभी छानबीन चल रही है।
बाबा की रिपोर्ट —
