फार्मेसी के छात्रों ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर ढाइ सौ मरीजो का परिक्षण किया ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सरस्वती देवी महाविद्यालय खडडा की अनूठी पहल।

मरीजो को निःशुल्क दवा दी गयी ।

सरस्वती ग्रुप के डायरेक्टर पवन दूबे ने शिविर में पहुँचकर छात्रों को प्रोत्साहित किया ।

Newsalert9

कुशीनगर

सरस्वती देवी महाविद्यालय खडडा मे अध्यनरत  फार्मेसी विभाग के छात्रों द्वारा छितौनी नगर पंचायत एवं भुजौली बुजुर्ग ग्रामसभा में निःशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

 इस शिविर में प्रशिक्षुओं द्वारा ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर टेस्ट, बी.एम.आई परीक्षण, पल्स रेट एवं ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई। प्रत्येक शिविर में विशेषज्ञों द्वारा निदान एवं उपचार परामर्श देते हुए निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। छितौनी नगर पंचायत के वार्ड न.9 स्थित शिविर में 152 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य जांच हेतु पंजीकरण कराया जबकि भुजौली बुजुर्ग के ग्राम पंचायत भवन में स्थित शिविर में 80 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य जांच कराई। छितौनी नगर पंचायत स्थित शिविर में प्रमुख रूप से अबूजर, राहुल, दयानंद, विशाल, दूधनाथ, अमित , इंद्रजीत आदि प्रशिक्षुओं ने प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया जबकि भुजौली बुजुर्ग स्थित शिविर में रितिका, रिंजू, चांदनी,  नाजरा, स्मृति, रुनझुन, समीना आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहीं। इस अवसर पर संस्था के प्रबंध निदेशक पवन दूबे ने सभी प्रशिक्षुओं एवं विशेषज्ञों के प्रति शिविर के कुशल संचालन हेतु आभार प्रकट किया।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!