सौभाग्यशाली हूँ कि कुशीनगर जनपद में सेवा करने का सुअवसर मिला है—डी एम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9

कुशीनगर

नवागत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागार में  प्रेसवार्ता किया। पोस्टिंग व अपने बारे   में संक्षिप्त विवरण  देते हुए कहा कि जनपद को विकास की दृष्टि से आगे बढाने व शासन की योजनाओं से समाज की अन्तिम पंक्ति में खडे़ पात्र व्यक्ति को आच्छादित करने हेतु आश्वस्त किया। उन्होने कहा कि में सौभाग्यशाली हूॅ, जो इस जनपद में कार्य करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है।

जनपद की कुछ प्रमुख समस्या डीएम के संज्ञान में लायी गयी—–

पत्रकारों ने जनपद की कुछ प्रमुख समस्याओं से डीएम को अवगत कराया, जिनमें माइक्रो फाइनेंस द्वारा ऋण वसूली के अवैध तरीके पर रोक, अवैध व अनियमित अस्पतालों के संचालन पर अंकुश लगाने, रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनी विस्तारक यंत्रों को बन्द कराने, हर घर नल जल योजना के अन्तर्गत टूटी सड़कों की मरम्मत कराने एवं योजना का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कराने, मेडिकल कॉलेज के हैंडओवर, सड़कों के किनारों पर उगी झाड़ियों को साफ कराने, फॉगिंग कराने, दुघर्टना वाले चिन्हित ब्लैक स्पॉटो की संख्या कम कराने आदि शामिल थी।

 डीएम ने कहा सभी समस्याओ का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण होगा——

राजकीय मेडिकल कॉलेज के हैण्डओवर से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में समिति गठित की गई है, जिसके निरीक्षण के उपरान्त हैण्डओवर कर लिया जाएगा। बैंकर्स और समूह के साथ संयुक्त बैठक कर अग्रेतर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। अवैध अस्पतालों के संचालन में शासन के निर्देशों के अनुरूप अनियमित/ अवैध अस्पतालों पर प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी, रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनी विस्तारक यंत्र का प्रयोग वर्जित है। थानों के माध्यम से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। डेंगू एवं अन्य मच्छर जनित रोगों के रोकथाम हेतु उचित व्यवस्था करते हुए फांगिग, पेड़-पौधों और मछलियों आदि की सहायता से अंकुश लगाया जाएगा।

डीएम ने कहा जागरूकता भी मच्छर जनित रोगों से बचने के कारगर उपाय हैं। इसके लिए आसपास सफाई रखने, पानी इक्कठा न होने देने एवं पूरी आस्तीन के कपड़े पहने,मच्छरदानी का प्रयोग करें। चिकित्सालयों पर इसके मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। स्वच्छता अभियान पखवाड़ा के अंतर्गत सड़कों की साफ-साफाई कराई जाएगी। हर घर नल जल योजना के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों के क्रम में जनपद स्तरीय टीम गठित करते हुए अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी राहुल कुमार ,उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ सहायक जियाउद्दीन अंसारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार  गण, सूचना कार्यालय के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

error: Content is protected !!