Newsalert9
कुशीनगर
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में एक तेंदुआ की मौत हो गयी। वन विभाग ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया है। विसरा को परिक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा,ताकि मौत की गुत्थी सुलझ सके।वीटीआर मे लगभग 90 तेंदुआ निवास करते हैं,करीब 60 बाघ भी है। अक्सर बाघ से लड़ाई ,क्षेत्र पर आधिपत्य जमाने में आपसी संघर्ष, बढती उम्र के चलते तेंदुआ की मौत होती है।
यूपी से सटे विहार सीमा में अवस्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र में कक्ष संख्या 8 के पास एक तेंदुआ का शव पड़ा था। वन कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियो को दी।वीटीआर के सीएफ डाक्टर नेशामणि सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सकों तथा विशेषज्ञों ने आकर निरीक्षण किया। प्रथम दृष्टया मौत के कारण का पता नहीं चल पाया।
शव का पोस्टमार्टम कराकर ,विसरा भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आई वी आर आई), बरेली और भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूडब्ल्यूआई), देहरादून भेजा जाएगा,ताकि मौत का सही कारण पता लग सके।
