बेटियो के प्रति बदनियति रखने वाले मिट्टी में मिला दिए जाएंगे–फूलबदन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के परिजनो से मिले उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य ।

Newsalert9

कुशीनगर

आठ सितम्बर को खडडा थाना क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली 7 वर्षीय बच्ची के साथ अधेड़ द्वारा दुष्कर्म किए जाने ,के मामले को संज्ञान में लेते हुए पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा ने पीड़ित के परिजनो से मिलकर ,ढाढस बंधाया ,और कामांध के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई का भरोसा दिलाया।

रविवार की शाम  पीड़ित परिवार के घर पहुंचे  फुलबदन कुशवाहा ने उनसे तथा ग्रामीणों घटना की जानकारी ली।  मौके पर मौजूद खडडा थाने  के एस आइ से इस प्रकरण में अबतक हुई कार्रवाई की  जानकारी ली।

 दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने  घटना पर आक्रोश जताते हुए  कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि किसी भी समाज के बहन, बेटीयों के प्रति बदनियती रखनें वाले आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे। सरकार ऐसे वहशी दरिंदों को मिट्टी में मिलाने के लिए संकल्पित है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है , आवश्यक वैधानिक  कार्रवाई प्रक्रिया में है। 

उन्होंने उच्चाधिकारियो से फोन पर वार्ता कर दोषी के विरूद्ध कठोर कार्यवाई करने को कहा ।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

error: Content is protected !!