Search
Close this search box.

छितौनी-तमकुही रेल परियोजना पूर्ण होने तक आवाज उठती रहनी चाहिए—सांसद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रेल परियोजना पूर्ण कराने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी–विधायक

Newsalert9

कुशीनगर

छितौनी- तमकुही रेल  परियोजना हेतु केन्द्र सरकार द्वारा 10 करोड़ रुपये का बजट जारी कर इसे पुन:संचालित करने की खुशी में संघर्ष समिति के द्वारा  छितौनी रेलवे स्टेशन पर भगवान विश्व कर्मा की जयंती के अवसर पर सांसद विजय कुमार दूबे व क्षेत्रीय विधायक विवेकानन्द पाण्डेय द्वारा किए गये सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया गया ।
विश्व शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम  में शामिल हुए सांसद व विधायक ने  विधि विधान से पूजा अर्चना कर सभी देश वासियों के मंगल हेतु प्रार्थना की।

  कोरोना महामारी में भी आवाज उठाता रहा

इस अवसर पर लोगो को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि कोरोना की महामारी में भी  परियोजना को पुन: चालू कराने की मांग सदन में करता रहा। लेकिन जब संघर्ष समिति ने आवाज उठाना शुरु किया तो हमारी आवाज को और बल मिला और चुनाव के बाद बन्द पड़ी परियोजना को 10 करोड़ रुपये धन आवंटित कर इसे जिवित कर दिया। यह  आवाज परियोजना को पूर्ण होने तक चुप नही होनी चाहिये। संघर्ष के बल पर परियोजना को पूर्ण कर छितौनी की विकास का पहिया और तेजी से चलाना है।

बोले विधायक परियोजना को पूर्ण कराने हेतु सदैव तत्पर रहूंगा—

क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि परियोजना को पूर्ण कराने में कोई कसर नही छोड़ा जायेगा। इसके लिये सभी के साथ की जरुरत है।जहां भी आवश्यकता होगी सदैव तत्पर रहूंगा। छितौनी नगर व आसपास का चौमुखी विकास कराना ही लक्ष्य है।

संघर्ष समिति के सदस्यों ने अपने विचार रखते हुए परियोजना पूर्ण कराने पर बल दिया—

इस दौरान सर्घष समिति के अध्यक्ष संजय सिंह , सुबाष चन्द्र जायसवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, दीपू सरावगी आदि लोगों ने भी परियोजना को पूर्ण कराने की आवश्यकताओं पर विचार व्यक्त की।
समारोह का संचालन समिति के महामंत्री शैलेश यदुवंशी ने किया।

इस दौरान नगर अध्यक्ष अशोक निषाद, दिनेश जायसवाल, नागेन्द्र दूबे, संजय कुशवाहा, मेराज आलम, योगेश शर्मा, मनोज जायसवाल, राजेश कुशवाहा आदि लोग समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

डी के कुमार की रिपोर्ट ।।।

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!