जीन्दा व्यक्ति को मृत बनाने में ग्राम सचिव धर्मेन्द्र यादव सस्पेंड–

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कुशीनगर के खडडा विकास खंड के सोहरौना गाँव का मामला ।।

Newsalert9

कुशीनगर

जीवित बुजुर्गों को कागज में मृत दिखाना,सचिव साहब को भारी पड़ गया ।जिला विकास अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच ,कप्तानगंज के बीडीओ करेंगे।

1–कुशीनगर जनपद के विकास खंड खडडा के ग्राम सोहरौना की रहने वाली ध्रुवपति पत्नी परसादी को ग्राम सचिव ने सरकारी कागज में मृत दर्ज कर दिया था ,इसके चलते बृद्धा पेंशन बंद हो गया था।

2–दूसरा मामला भी सोहरौना गाँव का ही है ,जगदीश पुत्र भगवती को भी सचिव साहब ने कागज में मृत दिखाकर पेंशन से वंचित कर दिया था।

ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र यादव के उपर और भी कइ गंभीर आरोप लगे हैं

दोनो प्रकरण में ग्राम विकास अधिकारी /सचिव धर्मेंद्र यादव को दोषी पाते हुए जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर कप्तानगंज ब्लाक से अटैच कर दिया है।

कप्तानगंज के बीडिओ करेंगे जांच–

पूरे मामले के लिए कप्तानगंज के खंड विकास अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त कर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

error: Content is protected !!