Newsalert9(कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट
कुशीनगर जनपद के खडडा रेलवे स्टेशन पर एक अद्भुत घटना घटी, जब एक महिला ने ट्रेन से यात्रा करते समय बच्चे को जन्म दिया। महिला को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां पर दोनों का इलाज हुआ और दोनों स्वस्थ हैं।
बृहस्पतिवार को जननायक एक्सप्रेस ट्रेन से सोहन कुमार अपनी गर्भवती पत्नी आरती व डेढ वर्ष के बच्चे के साथ लुधियाना से समस्तीपुर अपने गाँव जा रहे थे। यात्रा के दरम्यान आरती को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी। जैसे ही ट्रेन खडडा रेलवे स्टेशन पर रूकी, महिला को यात्रियों की मदद से नीचे उतारा गया और आस पास मौजूद महिलाओं ने घेरा बना दिया और महिला ने पुत्र को जन्म दिया।
इसके बाद तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां पर दोनों का इलाज हुआ और दोनों स्वस्थ हैं। सोहन कुमार विहार के जिला समस्तीपुर के झंखरा गाँव के रहने वाले हैं।
बाबा की रिपोर्ट —