Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा की रिपोर्ट —
खडडा चीनी मिल के राख से परेशान खडडा नगरपंचायत के लोगों ने मिल प्रशासन से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की है। खडडा नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने आइपीएल चीनी मिल खडडा के प्रधान प्रबंधक एनपी सिंह से मुलाकात की।
इस प्रतिनिधि मंडल में नगरपंचायत के सभासद पवन मद्धेशिया, रोहित श्रीवास्तव, विनोद यादव, प्रिन्स मद्धेशिया, प्रदीप सिंह आदि शामिल थे।
नगरपंचायत के लोगों ने बताया कि चीनी मिल के राख से पूरे नगर का वातावरण प्रदूषित हो गया है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। राख की वजह से खाने पीने के सामान और धोए हुए कपड़े खराब हो जा रहे हैं, घरों और दुकानों के अंदर रखे सामान भी प्रभावित हो रहे हैं।
इस समस्या के समाधान के लिए प्रबंधक एनपी सिंह ने आश्वासन दिया है कि राख को उड़ने से रोकने के लिए यन्त्र लगाए गए हैं, जिन्हें पूरी क्षमता से चलाया जाएगा ताकि राख बाहर न जाए।