Search
Close this search box.

लूट का बड़ा मामला: ज्वेलरी विक्रेता से 18 लाख रुपए का आभूषण लूटा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर )

बाबा

कुशीनगर जनपद के  रामकोला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज-पकड़ियार मार्ग पर एक ज्वेलरी विक्रेता को दुकान बंद कर घर जाते समय पल्सर सवार नकाबपोश बदमाशों ने असलहा दिखा बाईक में ठोकर मार गिरा दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने डंडे से मारपीट व्यापारी को घायल कर बैग में रखे 18 लाख रुपए मूल्य के चांदी और सोने का आभूषण लूट कर फरार हो गए।
कुईआं गांव निवासी राजन वर्मा पकड़ियार चौराहे पर ज्वेलरी की दुकान किये हैं। रविवार की रात को वह दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे हैं। लक्ष्मीगंज मार्ग पर लालचंद छपरा गांव के सामने पहुंचे थे कि रोड़ के किनारे बाइक पर मुंह बांधे खड़े बदमाश ने गाली गुप्ता दे बाइक रूकवाया लिया। राजन वर्मा के मुताबिक वह ख़तरे को भांप बाइक चालू कर भागने चाह तों उनके गाड़ी में ठोकर मार गिरा दिया।
बाईक छोड़ व्यापारी पैदल बैग लेकर बचने के लिए भागने लगा तो पीछे दुसरी तरफ से पहुंचे नकाबपोश बदमाश असलहे की बट से सर और डंडे से पैर में वार कर चोटिल कर दिया। बदमाश जान से मारने के लिए गला दबाने लगें। पीड़ित दुकानदार के मुताबिक वह छोटे छोटे बच्चों का हवाला देकर जान न मारने के लिए गिड़गिड़ाने लगा।
बदमाश फोन, बैंग में रखें 2 लाख 31 हजार रुपए मूल्य की 2.5 किलो चांदी व 15 लाख 75 हजार रुपए मूल्य के 2 सौ ग्राम सोने के आभूषण व बाइक लेकर फरार हो गए। वहां से पैदल घर पहुंच आपबीती बताई। परिवार के लोगो के साथ पकड़ियार पुलिस बूथ पहुंच घटना की जानकारी देते हुए डायल 112 पुलिस को जानकारी दी।
लुट की जानकारी होने की सूचना पर रामकोला व नौरंगिया थाने की पुलिस के साथ रात को ही घटना स्थल पर पहुंचे सीओ खडडा उमेश चन्द्र भट्ट पीड़ित व्यापारी से मामले की जानकारी ले अपने मातहतों को घटना के पर्दाफाश का निर्देश दिया। रात को ही घटना स्थल से कुछ दूर पर व्यापारी की बाईक फेंकी हुई मिली।

इस सम्बन्ध में सीओ खडडा उमेश चन्द्र भट्ट ने कहा कि लूट के खुलासे के लिए टीम लगीं हैं।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!