Newsalert9 (महराजगंज)
संजय की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के मिठौरा क्षेत्र के कसमरिया के पास बाल्मीकि चौराहे पर सोमवार की शाम एक युवक बाइक के साथ रेलिंग बिहीन पुलिया से पानी से भरी मधुबनी शाखा नहर में गिर गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने युवक व बाइक को बाहर निकाला और उसकी जान बचाई।
चौक थाना क्षेत्र के दरहटा निवासी युवक अनिल शर्मा अपने घर से सिंदुरिया अपने मौसी के घर जा रहा था कि कसमरिया के पास बाल्मीकि चौराहे पर रेलिंग बिहीन पुलिया पर उसकी बाइक असंतुलित हो जाने से नहर के नीचे गिर गया। पानी अधिक होने से युवक को मामूली चोट लगी है।
ग्रामीणों ने बाइक एवं युवक को रस्सी से बांध कर नहर के बाहर निकाला। नहर की पानी में भीगने के कारण ठंड से कांप रहे युवक को ग्रामीणों ने अलाव जलाकर उसकी जान बचाई।
यह घटना रेलिंग बिहीन पुलिया की खतरनाक स्थिति को उजागर करती है और सरकार से मांग की जा रही है कि ऐसे पुलिया पर रेलिंग लगाई जाए ताकि ऐसी दुर्घटनाएं न हों।
महराजगंज से संजय की रिपोर्ट —