Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा
खडडा थाने के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एस आइ रोहित कुमार ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पंचायत भवन से चोरी गयी दो बैटरी बरामद कर ली हैं। इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें चालान कर दिया गया है।
ग्राम पंचायत विशुनपुरा बुजुर्ग के पंचायत सहायक प्रसेनजीत कुशवाहा ने पुलिस को बताया था कि 29 दिसम्बर की रात्रि में पंचय भवन का कुंडी तोड़कर चोरो ने दो बैटरी चुरा ली है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया और एसआई रोहित कुमार को इसकी जांच सौंपी गई। जांच के दौरान तीन युवकों का नाम सामने आया, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इन युवकों ने चोरी की बात स्वीकार कर ली और उनकी निशानदेही पर चोरी गयी बैटरी बरामद हो गयी।
थानाध्यक्ष खडडा अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चोरी गयी बैटरी बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर चालान किया गया है।
बाबा की रिपोर्ट —