Newsalert9
एम पांडेय
कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी लूट की घटना के मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र और एडीशनल एसपी रितेश सिंह ने घटनास्थल का जांच किया और मातहतों को खुलासे का निर्देश दिया। यह घटना रविवार की रात को लालचंद छपरा गांव के समीप हुई थी, जब नाकाबपोश बदमाशों ने कुईआ गांव निवासी राजन वर्मा से मार-पीट कर लगभग 18 लाख रुपए किमत के सोने और चांदी के आभूषण लूट लिए थे।
पकड़ियार चौराहे पर स्थित दुकानदार के दुकान पर पहुंचे एसपी और एएसपी ने दुकान खोलवाकर गहनता से पड़ताल की और दुकानदार से घटना की जानकारी ली। इसके बाद, उन्होंने घटना स्थल पर जाकर मौका जांच किया और रामकोला एसएचओ आंनद गुप्ता व नेबुआ नौरंगिया के एसएचओ हर्षवर्धन सिंह को मामले के खुलासे को लेकर दिशा निर्देश दिए।
इस लूट की घटना ने दोनों थाने की पुलिस के लिए चुनौती पेश की है, क्योंकि घटनास्थल रामकोला थाना क्षेत्र में है और दुकान नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में है।
एसपी संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि घटना को लेकर सभी पहलुओं को ध्यान रख जांच चल रही है और पुलिस टीम लगी हुई है, जल्द ही खुलासा हो जाएगा।
एम पांडेय की रिपोर्ट —