Newsalert9
अभिषेक
महराजगंज जनपद के निचलौल विकास खंड के सोहगीबरवा क्षेत्र के भोथहा -मुजा टोला मार्ग में बनायी जा रही ,पुलिया के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग होने से ,इसके मजबूती पर प्रश्न खड़े हो गये हैं।
बरसात के समय नारायणी नदी में बाढ आने तथा अन्य जलस्रोतों मे उफान के चलते सोहगीबरवा, भोथहा, शिकारपुर आदि गाँव के संपर्क मार्ग टूट जाते हैं ,तथा पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाती है,इससे लोगों को आने जाने में कठिनाई होती है।बीते बरसात में भी काफी नुकसान हुआ था।मुजाटोला व भोथहा गाँव को जोड़ने वाली सड़क ने लोकनिर्माण विभाग द्वारा इन दिनो पुलिया बनायी जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया का निर्माण होने से उनकी परेशानी कम होगी, लेकिन मानकों का उल्लंघन होने से पुलिया की गुणवत्ता पर सवाल उठते हैं। उन्होंने विभाग से मांग की है कि पुलिया का निर्माण मानकों के अनुसार किया जाए ताकि यह लंबे समय तक चल सके।
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विभाग द्वारा निर्माण कार्य में मानकों का पालन कराया जाता है या नहीं।
कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता विकास कुमार गौतम का कहना है कि पुलिया निर्माण में मानक की जांच की जाएगी, गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्यवाई होगी । चुकि सोहगीबरवा की दूरी ज्यादा होने के चलते रोज पहुंच पाना संभव नहीं होता ,लेकिन गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा ।
अभिषेक की रिपोर्ट —