पिड़त ने की शिकायत ,तो आरोपी दरोगा मान मनौवल करने पहुच गये उसके घर। दरोगा ने कहा नौकरी लोगे क्या, पैर पड़ता हूँ माफ करो।मान मनौवल का विडियो वायरल।
आरोपी दरोगा ने कहा पूरा आरोप निराधार है।गलत फंसाया जा रहा है ,मामला पुराना है।–एस आइ सूर्यनाथ पासवान
Newsalert9 (कुशीनगर)
कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के तुर्कहां गांव में एक मामला सामने आया है, जिसमें एक दरोगा पर पैसे लेने का आरोप लगाया गया है। असगर अली नामक व्यक्ति ने खड्डा थाने में तैनात उपनिरीक्षक सूर्यनाथ पासवान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके लड़के को थाने से छोड़ देने के नाम पर 1 लाख 50 हजार रुपये की मांग की और 83 हजार 800 रुपये ले लिए।
लड़के को जेल भेज दिया
असगर के लड़के नुरूद्दीन के उपर लड़की भगाने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी गयी थी।आरोप है कि हलका दरोगा सूर्यनाथ पासवान ने असगर से कहा कि 1,50,000 रूपये दो तो उसे छोड़ देंगे।असगर ने इधर उधर से व्यवस्था कर 83,800 रूपये दे दी ।
इसके बावजूद दरोगा ने लड़के को जेल भेज दिया और पैसे वापस नहीं किए। पीड़ित ने सोमवार को खडडा पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि दरोगा की इस कार्रवाई से वे बहुत परेशान हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
वीडियो वायरल
इस मामले से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दरोगा और पीड़ितों के बीच बातचीत का ऑडियो है। वीडियो में दरोगा पैसे लेने की बात कबूल कर रहा है।यह भी कह रहे है कि आधा पैसा ले लो ,और चुप हो जाइए। कहिए तो पैर पकड़ लें।
न्याय की मांग
पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और दरोगा के खिलाफ क्या कदम उठाता है।
बाबा की रिपोर्ट —
