जनसुरान मधुबनी प्रखंड कार्यवाहक समिति के अध्यक्ष बने करण कुमार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश बिंद को महासचिव बनाया गया।

Newsalert9

डेस्क

मधुबनी प्रखंड के तमकुहा कार्यालय पर रविवार को जनसुराज के प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित कि गई। जिसमे प्रखंड कार्यवाहक समिति की घोषणा की गई। साथ ही प्रखण्ड में जनसुराज की स्थिति को और मजबूत करने के लिए मधुबनी में नई कार्यवाहक समिति का गठन कर घोषणा किया गया। नई समिति में करण कुमार को प्रखंड अध्यक्ष,बृजेश बिंद को प्रखंड महासचिव, निप्पू कुशवाहा को युवा अध्यक्ष, प्रखंड संयोजक अरविंद कुमार सैनी समेत 8 उपाध्यक्ष और 201 सदस्यों की घोषणा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से की गई।बैठक में संगठन के सभी लोगों ने एक स्वर में पश्चिम चंपारण की 9 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कराने का निश्चय किया और मिशन 1 करोड़ सदस्यता को मजबूती देने का संकल्प लिया गया।जनसूराज के प्रखंड अध्यक्ष करण कुमार ने बताया कि जनसूरज एक पार्टी का रूप लेने जा रही हैं। हम लोगो कों प्रशांत किशोर के सपनो को पूरा करना है। बिहार को देश के अग्रणी राज्य के रूप में विकसित करना है।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि सभी लोग अपने अपने बच्चों के भविष्य के लिए काम करे। ताकि आपका अपना बच्चा अपने राज्य में रहकर नौकरी करे। कार्यक्रम में जनसुराज जिला कार्यवाहक समिति के संरक्षक बुधई राम, समाजसेवी सुनील गुप्ता, समेत यूथ क्लब के कॉर्डिनेटर सरफुद्दीन अंसारी के अलावें सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष , कई बुद्धिजीवी और सैंकड़ों जनसुराजी उपस्थित रहे।

बगहा से रविश की रिपोर्ट ।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!