पत्नी से नाराज युवक गंडक नदी में कूदा। नाविक की सतर्कता से बच गयी जान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9

कुशीनगर

सोमवार को जनपद के खडडा थाना क्षेत्र में गंडक नदी के पनियहवा पुल से एक व्यक्ति छलांग लगा दिया। डूब रहे व्यक्ति को मोटरबोट चालक राजेन्द्र ने तत्परता दिखाते हुए ,बाहर निकाल लिया।

जानकारी होते ही छितौनी नगरपंचायत के चेयरमैन अशोक निषाद व सालिकपुर पुलिस चौकी प्रभारी अजय यादव के साथ पुलिस जवान पहुँच गये।चेयरमैन व पुलिस ने पानी कूदे युवक  मुकेश निषाद निवासी नगरपंचायत छितौनी के बैरा टोला से कारण पूछा तो उसने बताया कि पत्नी से झगड़ा हुआ था ,इससे नाराज होकर जान देने नदी में कूद पड़ा था। चेयरमैन व पुलिस ने समझाबुझाकर परिजनो को सौप दिया ।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!