जन्मदिन की पार्टी में डांस कराने के लिए दबंगो ने फायरिंग कर दो नर्तकियों का कर लिया अपहरण।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दो घंटे में पुलिस ने किया लड़कियों को बरामद ।

भारी मात्रा में असलहा बरामद ।

Newsalert9

कुशीनगर

जन्मदिन की पार्टी में डांस कराने के लिए दबंगो ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके दो नर्तकियों को अगवा कर लिया गया । पुलिस ने कार्यवाई करते हुए नर्तकियों को सुरक्षित बरामद किया ,और 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।इनके पास से नगद रूपया सहित अवैध असलहा बरामद हुआ है।

कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के गोबरही बाजार चौराहे के पास रविवार की रात्रि में 2 युवतियों (नर्तकी) को लग्जरी वाहन से पहुंचे दबंगो ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए डराकर अपहरण कर उठा ले गये।इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी संतोष मिश्रा ने तुरंत कार्यवाई का निर्देश दिया।पुलिस त्वरित कार्यवाई करते हुए दो घंटे के अंदर युवतियो को कप्तानगंज के एक घर से बरामद कर लिया गया।बताया जाता है कि कप्तानगंज  के रहने वाले अजित सिंह के जन्मदिन के अवसर पर नर्तकी का डांस कराने के लिए 6 लोगों ने घटना को अंजाम दिया था।

 __ _______________________

अपराध में शामिल लोगों के नाम व पता जान लिजिए।।

1. नागेन्द्र यादव पुत्र कुशहर यादव निवासी शिवपुर गनेशपुर थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया हा0मु0 मीरा हास्पीटल फर्टिलाईजर रोड झुंगिया गेट गोरखपुर थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर 2. अश्वन सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी विशुनपुरा थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर 3. कृष तिवारी पुत्र काशी तिवारी निवासी मेडिकल कालेज झुंगिया गेट नरायन नगरी सेमरा नं0- 2 थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर  4. आर्थक सिंह पुत्र आदित्य सिंह निवासी बरही कोठी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर 5. अजीत सिंह पुत्र बृजनारायण सिंह निवासी सोहनी थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर 6. डा0 विवेक सेठ पुत्र श्री श्याम दुलारे निवासी फर्टिलाईजर रोड झुंगिया गेट गोरखपुर थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर।।

___________________________

पुलिस ने बरामद किया अमेरिका निर्मित असलहा सहित नेपाली मुद्रा ।

पुलिस ने इनके कब्जे से  कुल  63,600 रूपया, 410 रूपये नेपाली मुद्रा । एक अदद रिपिटर 7 शाट पम्प गन 12 बोर फैक्ट्री मेड ( गैर लाइसेन्सी), एक अदद पिस्टल .32 बोर कोल्ट मेड इन यू0एस0ए0, एक अदद पिस्टल .32 बोर फैक्ट्री मेड आँडिनेन्स, दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 03 अदद फायरशुदा खोखा कारतुस 12 बोर, 06 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व 03 अदद फायरशुदा खोखा कारतुस .32 बोर, अपराध में प्रयुक्त 08 अदद मोबाइल फोन आईफोन, सैमसंग,रेडमी आदि, एक अदद नेपाली सिम एमसेल कम्पनी का, एक अदद पावर बैंक एप्पल, 03 अदद एटीएम कार्ड एस0बी0आई0 बैंक, अपराध में प्रयुक्त दो अदद चार पहिया वाहन टोयटा कम्पनी की फार्चूनर ।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!