स्वच्छता हमारे जीवन का आधार–दीपक मिश्र
Newsalert9
कुशीनगर
(जागरूकता)
कुशीनगर जनपद के सरस्वती देवी महाविद्यालय खडडा के छात्रों ने राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप में स्वच्छता अभियान चलाया।
खडडा तहसील के ग्रामसभा गुलहरिया में सरस्वती देवी महाविद्यालय खडडा के छात्रों ने राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप का आयोजन किया। इसमें छात्रों ने स्वच्छता अभियान और सामुदायिक सहयोग की भावना पर जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक मिश्र ने कहा, “स्वच्छता हमारे जीवन का आधार है। हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने के लिए हमेशा प्रयास करना चाहिए।”
छात्रों ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर चार्ट और बैनर प्रदर्शित किए और राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य ‘मैं नहीं बल्कि आप’ को प्रमोट किया। आयोजन में छात्रों ने स्वच्छता संबंधी स्लोगन भी प्रदर्शित किए। इसके अलावा, छात्रों ने ग्रामसभा के मुख्य चौराहे और शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया और मंदिर प्रांगण को साफ किया।

इस शिविर में संजना, सौम्या, इंदु, निगम, प्रतिभा, ज्योति, शीतल, गायत्री, हरिकेश, इंद्रजीत आदि छात्र शामिल रहे। शिविर का संचालन साक्षी विश्वकर्मा और उपेश राव ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत के साथ शिविर का समापन हुआ।
