Newsalert9
कुशीनगर
अंतर्राज्यीय पशु तस्कर गैंग का खुलासा, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 12 गोवंशीय पशुओं की बरामदगी की गी।
कुशीनगर एसपी संतोष मिश्रा के निर्देशन मे थाना तुर्कपट्टी पुलिस ने घाघी नदी पुल के पास से दो आरोपियों रामप्रवेश पुत्र बिग्गु सिंह, निवासी तरयासुजान थाना तरयासुजान और पिन्टू यादव पुत्र रामध्यान, निवासी बनकटा बाजार थाना चौरा खास को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन पिकअप वाहन (UP 57 T 4430, UP 57 BT 6811 और बिना नंबर प्लेट) और 12 गोवंशीय पशुओं की बरामदगी की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक बांधकर पिकअप वाहन में भरकर बिहार राज्य ले जाते थे। पुलिस से बचने के लिए आरोपी छोटे चारपहिया वाहन का प्रयोग करते थे।
इस मामले में थाना तुर्कपट्टी में मुकदमा संख्या 295/24 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम के सदस्य——-
- थानाध्यक्ष संजय कुमार, थाना तुर्कपट्टी
- उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी मधुरिया
- हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार
- कॉन्स्टेबल श्यामसुंदर राम
- कॉन्स्टेबल सत्यप्रकाश यादव
- कॉन्स्टेबल रामजी
- कॉन्स्टेबल अवधेश यादव
