Post Views: 92
Newsalert9
डेस्क
लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में दर्दनाक हादसा: सगी बहनों समेत तीन बच्चियों की नदी में डूबने से मौत
जिउतिया पर्व के अवसर पर नहाने गई दो सगी बहनों समेत तीन बच्चियों की मोतिहारी जनपद के लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गाँव में नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की करवाई में जुट गई है।
मृतकों के परिवार समेत गांव में कोहराम मच गया है। लक्ष्मीपुर गांव की तीनों बच्चियां जिउतिया पर्व के अवसर पर गांव के ही सोती नदी में नहाने गई थीं, जहां गहरे पानी में जाने के कारण डूबने से उनकी मौत हो गई।
पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। मृतकों के परिवार को सांत्वना देने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
