Newsalert9
कुशीनगर
राष्ट्रीय इन्टरमीडिएट कालेज भुजवली में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़े के सातवें दिन विद्यालय के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
बोले प्रधानाचार्य—-
प्रधानाचार्य डाक्टर देवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा, “स्वच्छता हमारे जीवन का आधार है। हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। तमाम बीमारियों का एकमात्र उपाय स्वच्छता है।”
उन्होंने आगे कहा, “केवल सरकार के भरोसे न रहते हुए, प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन एक घंटे स्वच्छता कार्य पर समय देना चाहिए।”

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी संजय पाण्डेय, निर्भय मिश्र, मनीष राय, रामस्वरूप पांडेय, राहुल सहित सभी अध्यापक कर्मचारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के इस पखवाड़े के दौरान विद्यालय के बच्चे स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।

