(जाली नोट का मामला)
Newsalert9
कुशीनगर
समाजवादी पार्टी के नेता व पुर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट लिखा है कि तमकुहीराज के मामले की सीबीआई जांच हो,जाति धर्म देखकर कार्यवाई बंद हो,जनता सब जानती है।
पुर्व मंत्री के पोस्ट पर एक व्यक्ति ने प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस कार्यवाई को सही ठहराया ,और यादव- ठाकुर का तर्क दिया ।
इसके जबाब में राधेश्याम सिंह ने लिखा कि अखिर एनकाउंटर मे सिर्फ घुटने कॆ नीचे ही क्यों गोली मारी गयी ,और पुलिस को क्यों नहीं लगता।
–तमाम लोग पुर्व मंत्री के मांग का समर्थन करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
______________________________
आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला–
कुशीनगर पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए जाली नोट के धंधे के बड़े गैंग का पर्दाफाश किया था। इसमे सपा के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रफी खान उर्फ बबलू को मुख्य आरोपी बनाया था।इस मामले में रफी सहित दस लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे गये थे। इनके पास से 5लाख से ज्यादा के जाली नोट बरामद हुए थे।बम सहित क इ आपत्तिजनक सामग्री पायी गयी थी। नेपाली करेंसी भी मिली थी। पुलिस को इस गैंग के तार नेपाल ,बंगलादेश से भी जुड़े मिले है।
इस मुकदमें में वांछित एक और अभियुक्त मुस्तकीम को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है ,उसके पैर में गोली लगी है। अब संख्या 11 हो गयी है।एसपी कुशीनगर संतोष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस इस मामले के तह तक पहुंचने में जुटी हुई है।
_______________________________
पुलिस अब जांच कर रही है कि नोट कहां छपा था ,और सप्लाई कैसे होती है ,अभी कइ और लोग पुलिस के रडार पर है —–
कुशीनगर पुलिस को यह भी इनपुट मिला है कि नोट की छपाई प्रयाग राज के एक मदरसे से हुई हो सकती है। नेपाल व बंगलादेश कनेक्शन भी सामने आया है। पकड़े गये लोगों ने पूछताछ में अहम खुलासा किया है,इसमे कइ सफेदपोशो के नाम भी सामने आए है।पुलिस की कार्यवाई जैसे जैसे आगे बढेगी कइ चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
_ __ _________________________
काफी रसूखदार थे आरोपी—
पुलिस द्वारा जाली नॊट के धंधे में पकड़े गये रफी की क इ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिनमें पुर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष नरोत्तमदास पटेल के ,कांगेस के प्रदेश अध्यक्ष साथ है। स्थानीय स्तर पर पुलिस व प्रशासनिक लोगो में भी काफी रसूख था।पुलिस के साथ भी तस्वीर सामने आयी है।
