Post Views: 93
Newsalert9
महराजगंज
महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के बैकुंठी घाट पर जितिया पर्व के अवसर पर पूजन और स्नान के दौरान दो बच्चे, सागर (10) और मुहम्मद (6), नहाने के दौरान नदी में डूबने लगे। तेज बहाव में वे गहरे पानी में जा पहुंचे, जिससे तट पर हड़कंप मच गया।
स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त कार्रवाई से दोनों बच्चों को काफी मशक्कत के बाद सकुशल बचा लिया गया। घटना के बाद तट पर जमा भीड़ ने राहत की सांस ली।
यह बहादुरी भरा काम ग्रामीणों और पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई का परिणाम था, जिससे दो जिंदगियों को बचाया जा सका।
