Post Views: 103
Newsalert9
कुशीनगर
महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के गुरली रमगढवा गाँव की एक बुजुर्ग महिला ने खडडा थाना क्षेत्र के बंजारी पट्टी के पास मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
महिला डूबने लगी, इसे देख आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए शोर मचाया ,इसे देख दो लोगों ने साहस का परिचय देते हुए नहर से बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जब महिला कुछ ठीक हुई तो उससे कारण पूछा गया तो उसने बहुओ द्वारा प्रताड़ित करने और परिवारिक कलह बताया ।
ग्रामीणों ने महिला को समझाबुझाकर और सहानुभूति दिखाकर उसे वापस घर भेज दिया। महिला का नाम पता नहीं चल पाया है, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता व दो व्यक्तियों के साहसिक कार्य ने एक जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
