गन्ने की फसल में सफेद मक्खी का प्रकोप।आइपीएल चीनी मिल खडडा ने किसानों को किया अलर्ट।।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आइपीएल चीनी मिल खडडा की ओर से को दी गयी सलाह ।

Newsalert9

कुशीनगर

आईपीएल चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक एनपी सिंह और केन हेड सुधीर कुमार ने खडडा क्षेत्र के गन्ना किसानों को आगाह किया है कि गन्ने की फसल में सफेद मक्खी का प्रकोप शुरू हो गया है ,इसके बचाव के लिए उपाय शुरू कर दें। बरसात के महीनों में गन्ने की फसल में विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है।

सफेद मक्खी के प्रकोप के लक्षण—

गन्ने की पत्तियों की निचली सतह पर सफेद मक्खी सैकड़ों की संख्या में अंडे देती है, जिसके बाद शिशु निकलकर पत्ती का रस चूसते हैं। इससे पत्ती का रंग काला पड़ जाता है और पौधे का रंग पीला होने लगता है। इससे पौधे की बढ़वार रुक जाती है और फसल का उत्पादन प्रभावित होता है।

कैसे करें नियंत्रण—–

किसानों को सलाह दी गई  कि वे अपनी फसल का निरीक्षण करें और सफेद मक्खी के लक्षण दिखने पर 250 मिलीलीटर इमिडा क्लोरोपिड कीटनाशक को पानी में घोल बनाकर प्रति एकड़ फसल पर छिड़काव करें। एक महीने के अंतराल के बाद दोबारा छिड़काव करना आवश्यक है।

इसके अलावा, किसानों को नाइट्रोजन देने, जल निकास की व्यवस्था करने, खरपतवार नियंत्रण करने और नैनो यूरिया का प्रयोग करने की सलाह दी गई ।

रोग नियंत्रित करने व फसल के बढोत्तरी के लिए ड्रोन स्प्रे उपलब्ध है—-

किसान ड्रोन से स्प्रे कराने के लिए आईपीएल चीनी मिल के फील्ड स्टॉफ से संपर्क कर सकते हैं। इससे किसानों को अपनी फसल की सुरक्षा में मदद मिलेगी।

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!