Search
Close this search box.

पनेवा पनेइ समिति पर खाद नहीं मिलने से गुस्साए किसानो ने कर दी सड़क जाम,,पुलिस की मौजूदगी में वितरण ।।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (महराजगंज)

संजय की रिपोर्ट—

किसानो ने सचिव पर लगाए गंभीर आरोप ।

महराजगंज में डीएपी खाद की किल्लत अभी तक खत्म नहीं हुआ है। किसान रात रात भर जागकर गोदामों पर पहुंचकर सुबह खाद बंटने का इंतजार कर रहे है । जिला मुख्यालय से मात्र कुछ दूरी पर साधन सहकारी समिति पनेवा पनेई में तैनात सचिव ने किसानों को खाद देने के लिए सोमवार को 310 टोकन दिया था जिसमें सौ किसानों को खाद उसी दिन वितरित कर दिया। शेष 210 टोकन प्राप्त किसानों को आश्वाशन दिया था की खाद बुधवार को सुबह वितरण किया जाएगा।किसान भोर में ही आकर उक्त गोदाम पर लम्बी लाइन लगा कर खाद पाने की आस में बैठे रहे। गोदाम पर सचिव 11 बजे तक नहीं पहुंचे तो गुस्साए किसानों ने खाद की मांग को लेकर झनझनपुर साधन सहकारी समिति के सामने मुख्य मार्ग को  जाम कर दिया। जिससे आवागमन ठप्प होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची बागापार चौकी पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए किसानों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया साथ ही गोदाम के सचिव अजय मिश्रा को मौके पर बुलाकर खाद वितरण करना शुरू कर कराया। किसान विपिन यादव, वीरेंद्र प्रजापति, राजन पाण्डेय, अंगद प्रजापति, धीरेन्द्र गुप्ता, मुकुरधुन यादव, विनोद कुमार, शेरा पटेल, रामनिहोर पटेल, दिग्विजय, अक्षयबर, पियारी देवी, किस्मती देवी, जनार्दन सहित सैकड़ों किसानों ने सचिव पर आरोप लगाया है कि रात के ही समय में सचिव खाद को अधिक मूल्य लेकर बेच दिये है।केवल  कुछ बोरे गोदाम में रखे थे  जिसे किसानों के विरोध के बाद पुलिस की मौजूदगी में वितरण कर रहे हैं।

इस संबंध में कोआपरेटिव ए,आर सुनील कुमार गुप्ता के मोबाइल पर संपर्क करके उनका पक्ष  लेने की कोशिश की गई परंतु फोन नही उठा ।

महराजगंज से संजय की रिपोर्ट—

News Alert 9
Author: News Alert 9

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!