Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा
कुशीनगर में एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है, जहां एक्सप्रेस बीज कंपनी के संचालक से 4 लाख 60 हजार रुपये की लूट हुई है। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ढोरही फार्म के सामने हाथ पैर बांधकर उन्हे फेंक दिया था।
कोचिंग पढ़ने जा रहे बच्चों ने युवक को देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की बयान दर्ज की। पुलिस के बड़े अफसर इस मामले में मॉनिटरिंग कर रहे हैं और कई टीमें लगाकर जांच की जा रही है।
नेबुआ क्षेत्र के लीलाधर छपरा निवासी 25 वर्षीय कृष्णा सिंह एक्सप्रेस बीज कम्पनी के संचालक है।पडरौना छावनी क्षेत्र में उनकी दुकान है।
वह अपने ऑफिस से घर जा रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर लूटपाट की।
बाबा की रिपोर्ट —