Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा
शनिवार की रात्रि में हनुमानगंज थाने के अंतर्गत नरकहवा मोड़ पर चलंतवा पुल के पास एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, जिसमें अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी, जिस पर तीन युवक सवार थे। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों में संजीव पुत्र जगलाल ग्राम बेलवानिया (22 वर्ष) और आनंद पुत्र दर्शन ग्राम बेलवानिया (22 वर्ष) थाना हनुमानगंज शामिल हैं, जबकि घायल युवक सूरज पुत्र जगलाल ग्राम बेलवानिया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।इस हृदय विदारक घटना के बाद परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है। ठोकर मारने वाले अज्ञात वाहन की पुलिस तलाश कर रही है।
बाबा की रिपोर्ट —