Newsalert9 (महराजगंज)
संजय की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के पकड़ी रेंजर सुशांत त्रिपाठी व वन सुरक्षा प्रभारी मोहन कुमार सिंह को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि महलगंज बिट से पिकअप पर सागौन की लकड़ी लाद कर तस्कर उसे बाहर जाने के फिराक में है।सूचना मिलते ही रेंजर व वन सुरक्षा प्रभारी अपने सहयोगी वन दरोगा अशोक सिंह,गौरव त्रिपाठी, राजेश यादव,मुकुल आदि के साथ महलगंज पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे तो वन विभाग की टीम को देखकर चालक पिकप लेकर भागने लगा। पीछा कर सिसवा बाजार के समीप पिकअप चालक व एक तस्कर को पकड़ लिया गया । दोनो की पहचान शेषनाथ उर्फ शेरू पुत्र रामबृक्ष निवासी ग्राम उसरहवा नर्सरी थाना कोतवाली महराजगंज तथा रामनयन पुत्र छक्की लाल निवासी भुजौली थाना खडडा जिला कुशीनगर के रूप में हुई ।
सागौन लदी गाड़ी को सीज करते हुए पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।
महराजगंज से संजय की रिपोर्ट —