Newsalert9 (महराजगंज)
संजय की रिपोर्ट
खेत जा रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रक की चपेट में आ जाने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया है। परिजनो मे कोहराम मचा है।
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दरहटा निवासी पुर्नवासी प्रजापति (65)वर्ष अपने घर से पैदल खेत देखने जा रहे थे अभी वे आगनबाड़ी केन्द्र के करीब सड़क पर पहुंचे थे कि सामने से आ रहे लोडिंग ट्रक की चपेट में आ गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के पुत्र सुभाष प्रजापति व अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रामचरन सरोज ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक लोडिंग है खाली होने पर थाने लाया जाएगा। ट्रक मालिक को सूचना दी जा रही है। आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।
महराजगंज से संजय की रिपोर्ट —