Newsalert9 (कुशीनगर)
बाबा
कुशीनगर के पडरौना ब्लाक के जंगल कुरमौल में आयोजित ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने मुसहर परिवारों के सदस्यों से भोजपुरी में संवाद किया और शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत देखी।
इस दौरान, उन्होंने 150 पात्र मुसहर परिवारों में कंबल वितरण किया और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के अभिभावकों के खातों में जूता व मोजा का पैसा जा रहा है,। उन्होंने पूछा गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा बहुएं आती हैं या नहीं। उन्होंने मनरेगा लाभार्थियों की सूची से नाम बोलकर पूछा कि मनरेगा में काम किये या नहीं, और फार्मर रजिस्ट्री के लिए सीएससी सेंटर या पंचायत सचिव से बनवा लेने की सलाह दी। आयुष्मान कार्ड के महत्व पर जोर देते हुए, उन्होंने कहा कि इस कार्ड के बन जाने से 5 लाख तक के खर्च का इलाज निःशुल्क हो जाता है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि गर्भवती महिलाओं को शासन द्वारा अनुमन्य पोषण मिल रहा है और प्रसूताओं से आशा बहुएँ निरंतर संपर्क में रहती हैं। इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ब्यास नारायण उमराव, तहसीलदार पूर्णिमा सिँह, राजस्व निरीक्षक अरविन्द पति त्रिपाठी, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बाबा की रिपोर्ट —