खडडा क्षेत्र में बाघ के हमले में 14 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल–

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट —-

महराजगंज जनपद के सोहगीबरवा गाँव की रहने वाली 14 वर्षीय नमिता पुत्री सुग्रीव उर्फ गोबर पर शुक्रवार दोपहर बाद खडडा क्षेत्र के बसंतपुर गाँव के सरेह में घास काटते समय बाघ ने हमला कर दिया।बाघ के पंजे से नमिता के सिर व जांघों पर गहरा जख्म हो गया है। बताया जा रहा है कि बाघ उसे घसीटकर ले जाना चाह रहा था।

शोर सुनकर ग्रामीणों ने बचाई जान

बाघ के हमले में घायल किशोरी

साथ की बच्चियों ने शोर मचाया तो बसंतपुर गाँव निवासी रमइ प्रसाद खेत देखने गये थे वे और दो अन्य लोग शोर मचाते हुए दौड़े।इसके बाद बाघ ने लड़की को छोड़ा और गन्ने खेत में गायब हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने घायल किशोरी को सोहगीबरवा ले जाकर इलाज कराया,जहां से उसे महराजगंज जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।वह जीवन व मौत के बीच झूल रही है।

वन्यजीवों का खतरा

बता दें कि बसंतपुर गाँव खडडा वन क्षेत्र व थाना क्षेत्र में पड़ता है।इसके सटे  सोहगीबरवा वन्यजीव अभयारण्य तथा वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल हैं। अक्सर  जानवर  ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच जाते हैं। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। सोहगीबरवा के शिवपुर रेंज के कर्मचारी नजर बनाए हुए हैं।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!