गन्ने के खेत में दो लड़कियो के साथ पकड़े गये चार युवक —

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चारो युवक बोधीछपरा गाँव के बताए जा रहे हैं।

Newsalert9 (कुशीनगर)

बाबा की रिपोर्ट —

खडडा थाना क्षेत्र के एक गाँव में दो लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हाल में गन्ने के खेत में चार युवक पकड़े गए। घटना की जानकारी मिलते ही खडडा पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों को थाने ले गई।

मान-मनौव्वल के बाद शिकायत वापस

घंटों चली मान-मनौव्वल के बाद शिकायतकर्ता जनप्रतिनिधि ने शिकायत वापस ले ली। इसके बाद चारों युवकों को थाने से छोड़ दिया गया।

क्या था पूरा मामला —

चारो युवक शुक्रवार दोपहर बाद एक गाँव के सरेह में पहुंचे थे ,उनके पास दो युवती भी पहुंच गयी ,इसकी जानकारी गाँव के एक जनप्रतिनिधि को हुई तो वे कुछ ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गये और सभी को पकड़ लिया। लड़कियो को तो डांट फटकार कर घर भेज दिया गया। जनप्रतिनिधि की सूचना पर खडडा पुलिस ने पहुंच कर हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बोधीछपरा गाँव के रहने वाले चारो युवको को थाने ले गयी थी। 

यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही हैं  तथा यह कृत्य सभ्य समाज के विपरीत बता रहे हैं। हालांकि, लड़कियों और उनके परिजनों की तरफ से इज्जत जाने के भय से  कोई शिकायत नहीं की गई है। पुलिस ने भी मामले में फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की है।

बाबा की रिपोर्ट —

News Alert 9
Author: News Alert 9

और पढ़ें

error: Content is protected !!